उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है.बता दें कि शासन ने कई IPS अधिकारियों की ट्रांसफर किए हैं। रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ पुलिस महानिरीक्षक में तनाती दी गई है। योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है। लोकजीत सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।
