भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान से पहले ही प्रदेश में खलबली मची हुई है। उनका “सड़क छाप नेता” वाला बयान कतई सहन नहीं किया जाएगा। लेकिन आज जिस तरीके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महेंद्र भट्ट के एक पुतले को बम से उड़ाते हुए दिखाया गया है और साथ ही उसमें यह टिप्पणियां भी आई हैं कि आगे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा, यह निश्चित ही चिंता में डालने वाला है।
नक्सली क्षेत्रों में इस तरह की बातें पहले सामने आती थीं, लेकिन उत्तराखंड की शांत वादियों में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। आप सभी से निवेदन है कि पुतले जलाएं, विरोध करें, जनांदोलन करें, लेकिन यह देवभूमि है, यहाँ हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। हम सब अहिंसा में विश्वास करने वाले हैं। उत्तराखंड को किसी गलत रास्ते पर ले जाने की शुरुआत नहीं होनी चाहिए।
पुनः आप सभी नौजवान साथियों और आंदोलनकारियों से अपील है कि हम शांतिपूर्ण ढंग से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएं। महेंद्र भट्ट का विरोध करें, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भी विरोध करें, जो उत्तराखंड को नुकसान पहुँचाए, उसका कड़ा विरोध करें, लेकिन अहिंसा का ही मार्ग अपनाए। हिंसा का रास्ता उचित नहीं है।