आईसीसी के अध्यक्ष का निजी सचिव बताकर पिछले 5 दिनों से नटवरलाल होटल मे ठहरा था। हरकत में आयी पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर फर्जी निजी सचिव को हिरासत में लिया।
हरिद्वार कोतवाली खडखडी क्षेत्रान्तर्गत के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड के (रिशेप्शनिस्ट) विशाल पोखरियाल द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि पिछले 5 दिनों से अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति आईसीसी अध्यक्ष का फर्जी निजी सचिव बनकर हमारे होटल की सुविधाएँ ले रहा है तथा लोगो को बुलाकर फर्जी मीटिंग भी कर रहा है। शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 161/2025 धारा- 319(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
जानकारी मिलने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा त्वरित कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने होटल उदमन आर्चिड में छापेमारी कर उक्त फर्जी सचिव को हिरासत में लेकर आरोपी के पास के BCCI का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने अभियोग में धारा 336(2),338,340(2) बीएनएस की बढोत्तरी की है। आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।