देहरादून – चार धाम यात्रा के दौरान अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग और युवक बाहरी राज्य से आकर चार धाम यात्रा के नाम पर धार्मिक स्थलों को टूरिस्ट प्लेस समझकर वहां पर शराब का सेवन करते हैं जिनकी कई वीडियो भी वायरल हुए हैं
वहीं इस पर सीएम धामी ने सभी से अपील करने के साथ चेतावनी भी दी कि धार्मिक स्थलों पर मर्यादा के साथ आए। सीएम धामी ने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमने लोगों से अपील की है कि चारधाम यात्रा पुण्य और धर्म की यात्रा है तो ऐसे में सभी को नियम का पालन करके ही यात्रा करनी चाहिए।