माणा हिमस्खलन मामले मे संयुक्त रस की अभियान जारी है आज 14 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया और इलाज के लिए हेली सेवा के द्वारा अस्पताल भेजा गया मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुल मिलाकर 47 मजदूरों को सफल रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर लाया गया है अब आठ मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अभियान जारी है।
मजदूरों की तलाश तेज,राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।