मोतीचूर फॉरेस्ट प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन घुसकर वन कर्मियों के साथ मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने माल समेत किया गिरफ्तार

देहरादून : थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत मोतीचूर फॉरेस्ट प्रतिबंधित क्षेत्र मे जबरन घुसकर वन कर्मियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट करने वाले 01 अभियुक्त को रायवाला पुलिस माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।

17 फरवरी को वादी मनोज सिहं चौहान ,वनदरोगा मोतीचूर राजाजी टाइगर रिजर्व रायवाला,देहरादून की तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/25 धारा 118(1)/132/309(4) बीएनएस व 2/27,35(7)/51 वन्यजीव (संरक्षण अधि0 ) 1972 संसोधित 2022 व 2/26घ भारतीय वन ( उत्तराचल संसोधन ) अधि0 2001 मे वनविभाग के कर्मचारियो के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन कर ले जाना व सरकारी कार्य मे बान्धित करने व प्रतिबंधित वन क्षेत्र मे प्रवेश करने वाले फरार चल रहे अभियुक्त नाहर सिहं को आज गोडविन होटल हरिपुरकला के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।घटना कारित करने वाले अन्य सह अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- नाहर सिहं पुत्र स्व0 बुद्धी सिहं निवासी गंगा सूरजपुर कलोनी हरिपुरकला थाना रायवनाला जनपद देहरादून उम्र -65 वर्ष
वाछिन्त अभियुक्त
1. जयपाल पुत्र नाहर सिह निवासी गंगा सूरजपुर कलोनी हरिपुरकला थाना रायवनाला जनपद देहरादून व अन्य
विवरण बरामदगी
1- 01मोबाइल फोन रियलमी (NARZO कम्पनी) रंग हरा बरामद किया

पुलिस टीम –
1-उ0नि0 विनय शर्मा ,थाना रायवाला
2-अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार,थाना रायवाला
3-हे0कानि0 सुधीर सैनी,थाना रायवाला
4-कानि0 829 आनन्द,थाना रायवाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *