देहरादून : सेलाकुई क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का दून पुलिस ने खुलासा किया। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को सुलझाया।सेलाकुई क्षेत्र में संधिक्त परिस्थितियों में घायल युवक मिला था। SSP देहरादून के निर्देशों पर पुलिस ने जोड़ी घटना से हर कड़ी जुड़ी और षड्यंत्र की परते खुलती गई। अभियुक्त द्वारा घटना के बाद घायल युवक को हरिपुर रोशन फार्मा के पास छोड़ दिया था। घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु संधिक्त प्रतीत होने पर घटना के हर पहलू की विस्तृत जांच की गई और घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
14 फरवरी 2025 को थाना सेलाकुई में वादी श्री विनोद पाल, निवासी हरिपुर सेलाकुई द्वारा उनके पुत्र मोहित पाल को किसी अज्ञात के द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर सेलाकुई पुलिस द्वारा तत्काल मुoअoसंo- 17 /25 धारा 109 बीएनएस बना अज्ञात पंजीकृत किया गया । प्रकरण में घायल मोहित पाल की उपचार के दौरान 19 फरवरी को मृत्यु हो गई, जिनका नियमानुसार पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई औल अभियोग में धारा 103(1) बीएनएस की वृद्धि की गई।
विवेचना के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक युवक के सर पर आई चोटों को देखकर उक्त घटना संदिग्ध प्रतीत हुई।
घटना की संदिग्धता के दृष्टिगत देहरादून एसएसपी ने थानाध्यक्ष सेलाकुई को घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों व आस-पास के लोगो से पूछताछ करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिससे पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की मृतक का विजय उर्फ नीतू नाम के व्यक्ति से अक्सर विवाद रहता था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्धता प्रतीत होने पर विजय उर्फ नीतू को 52 बीघा मैदान हरिपुर सेलाकुई से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा 14 फरवरी की रात्रि में आपसी बहस के दौरान मृतक मोहित के सर पर डंडे से वार करने तथा उसे मारने की नीयत से छत से धक्का देकर नीचे फेकने की बात स्वीकार की गई। ज़िस पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी विजय उर्फ नीतू द्वारा बताया गया कि वह गाड़ी चलने का कार्य करता है।14 फरवरी को मृतक मोहित पाल रात करीब 12:30 बजे अपनी गाड़ी लेकर अपने घर की तरफ आया तथा वह भी अपने घर के पास बैठकर नशा कर रहा था। अभियुक ने मोहित को अपने पास बुलाया तथा वह दोनों बैठकर नशा करने लगे, तभी उनकी आपस में बहस हो गई और दोनों आपस में एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करने लगे और अभियुक्त द्वारा मोहित पाल के सर पर डंडे से वार कर दिया, जिस पर मोहित भाग कर पास के ही मकान की छत पर चला गया, जहां से अभियुक्त ने उसे मारने की नीयत से उसे धक्का देकर नीचे फेक दिया और मौके से फरार हो गया।
नाम/पता अभियुक्त:
विजय उर्फ नीटू पुत्र दर्शन लाल निवासी रूशान फार्मा के पीछे हरिपुर सेलाकुई उम्र 30 वर्ष
*बरामदगी का विवरण: -*
घटना में प्रयुक्त डंडा
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई देहरादून ।
2- उ0नि0 अनित कुमार (विवेचक)
3-हे0का0 जितेंद्र
4- काo शीशपाल
5- काo प्रवीण
6- काo सुधीर
7- काo उपेंद्र भंडारी
*(टीम SOG)*
1- निरीo मुकेश त्यागी, प्रभारी SOG ग्रामीण
2- उoनिo दीपक धारीवाल
3- उoनिo चिंतामणि मैथानी
4- हेoकांo कमल जोशी
5- कांo जितेंद्र
6- कांo नवनीत
7- कांo मनोज