कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने किया स्पाइडर्स डिजिटल सर्विसेज का शुभारंभ, घंटाघर स्थित बहुगुणा कॉम्प्लेक्स में युवाओं ने किया स्टार्टअप का आगाज़, दुनिया में साठ प्रतिशत सॉफ्ट वेयर बाजार में भारत का कब्ज़ा : सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: दस पड़े लिखे आईटी इंजीनियर युवाओं ने सरकारी नौकरी का मोह छोड़ कर अपने स्टार्ट अप कंपनी की स्थापना कर सैकड़ों युवाओं को रोजगार देने का संकल्प ले कर स्पाइडर्स डिजिटल सर्विसेज नाम से कारोबार शुरू किया।

आज प्रातः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने घंटाघर स्थित हेमवती नंदन बहुत कॉम्प्लेक्स में कंपनी के कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के बाद रिबन व केक काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर टीम लीडर गौरव ने सूर्यकांत धस्माना को अपनी कंपनी के बारे में परिचय करवाते हुए बताया कि उनके सहपाठियों व मित्रों ने मिल कर वर्ष २०२१ से डिजिटल प्लैटफॉर्म्स को विकसित करने, स्कूल, महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर विकसित करने, वेबसाइट्स डिजाइन करने का काम शुरू किया व अब बाकायदा अपनी कंपनी स्पाइडर्स डिजिटल सर्विसेज बना कर उत्तराखंड व देश में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम करना शुरू किया है जिसका मुख्य कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर सूर्यकांत धस्माना ने गौरव व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग और आने वाला युग डिजिटल युग ही है और इस डिजिटल युग में काम करने की असीम संभावनाएं हैं । उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन दशकों में भारत और पूरी दुनिया में सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र में क्रांति हुई है जिससे अब जीवन का कोई क्षेत्र बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले चिट्ठी पत्री का जमाना था जो ट्रंक काल पर फिर एसटीडी पर फिर पेजर पर फिर फैक्स फिर इंटरनेट से होते हुए आज वीडियो कॉलिंग और ए आई तक पहुंच गया है और आने वाले समय में कहां पहुंचेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भारत वर्ष में सूचना प्रोद्योगिकी की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने की थी और उस वक्त लोग यह कहा करते थे कि देश में आईटी और कम्प्यूटर आने से बेरोजगारी बढ़ेगी और आज उसी आईटी सेक्टर में पूरी दुनिया के सॉफ्टवेयर बाजार में साठ प्रतिशत कब्जा भारतीयों का है और करोड़ों लोगों के रोजगार का ज़रिया सॉफ्टवेयर व आईटी सेक्टर है। धस्माना ने स्पाइडर्स डिजिटल सर्विसेज की टीम को बधाई देते हुए उनको राज्य की शीर्ष आईटी कंपनी बनने की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सेल्फ फाइनेंस्ड निजी कॉलेज एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार , कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा,आशीष नेगी,दिव्यांशी,काव्यांश पाण्डेय, राजू बंगवाल व भानु बंगवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *