बीते दिन हरीश रावत को लेकर एक खबर प्रसारित की गई कि हरीश रावत 2027 के चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इसको लेकर अब हरदा कानूनी एक्शन लेने की तैयारी में है और नोटिस भेजने की तैयारी में।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने सन् 1969 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी, तब से अब तक अविरल भाव से पार्टी व पार्टी नेतृत्व के प्रति समर्पित हूं। मैंने सार्वजनिक जीवन में आलोचना, समालोचना, टिप्पणियां और यहां तक कि चुटीले कटाक्षों का भी सम्मान किया है। इधर कुछ समय से कुछ लोग सुनियोजित तौर पर मेरे विरुद्ध एक झूठ, सफेद झूठ को गढ़ रहे हैं, उसे कपटपूर्ण तरीके से प्रचारित और प्रसारित कर रहे हैं।
मुझे आज अपने #कानूनी सहयोगियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी #नोटिस देने का निर्देश देना पड़ा है।