राज्यपाल की अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और उनकी सत्ता पक्ष के मंत्री विधायकों से बहस हुई। वहीं इसे सीएम धामी ने निंदनीय बताया तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की प्रतिक्रिया सामने आई है.
महेंद्र भट्ट ने कहा कि विधान सभा में जिस तरह का अमर्यादित आचरण कांग्रेस के विधायक द्वारा किया गया है वह असंसदीय भी है और अमर्यादित भी है।महिला जन प्रतिनिधि और महिला अधिकारी सदन में हैं,सभी लोग वहाँ पर मौजूद थे।सभी की मौजूदगी में जिस तरह की अमर्यादित भाषा और आचरण का प्रर्दशन कांग्रेस विधायक द्वारा सदन के भीतर किया गया है वह कांग्रेस की सोच और उसके संस्कार को उजागर करता है।