सोशल मीडिया पर रुद्रपुर का वीडियो वायरल हुआ जिसमें भाजपा नेता की गुंडागर्दी साफ देखी गई भाजपा नेता ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी पर हाथ उठाया और साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ी। वही भाजपा नेता और उनके साथियों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी और उन्होंने उसके साथ बदतमीजी की है ।
वही इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। खबर है कि भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया है इतना ही नहीं पुलिस कर्मी को भी सस्पेंड किया गया है।
खबर है कि एसएसपी के आदेश के बाद भाजपा नेता को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मौके पर मौजूद दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने वर्दी पहने पुलिसकर्मी जी की पिटाई की थी।
वही पुलिस पुलिसकर्मी हरवीर सिंह पर भी गाज गिरी है। एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हरवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वही मारपीट करने वाले अन्य दो लोगों की तलाश भी की जा रही है। इतना ही नहीं भाजपा नेता को हिरासत में लेने के बाद उनके समर्थकों का थाने के बाहर जमावड़ा लग गया है।