हरिद्वार- पूर्व सीएम और हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है। त्रिवेंद्र रावत ने चैंपियन-उमेश विवाद का जिक्र करते हुए कहा है कि इससे उत्तराखंड के मुंह पर कालिख पुत गई है। और इसका कारण इस प्रकरण में पुलिस की लापरवाही है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने की जरूरत है। जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रशासन की हनक में कमी आई है जिससे प्रशासन चलता है उस हनक में कमी आने के कारण ये हाल है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब यह मामला सामने आया उसे दौरान उन्होंने डीजीपी और हरिद्वार एसएसपी से भी बात की। पुलिस प्रशासन के लिए सभी एक समान होने चाहिए और एक समान कार्रवाई भी होनी चाहिए।
वहीं त्रिवेंद्र के बयान को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के सांसद भी कह रहे हैं कि राज्य में पुलिस का इकबाल कम हुआ है जिससे साफ है कि राज्य में कानून व्यवस्था की कितनी लाचार स्थिति है।