देहरादून और हरिद्वार से बड़ी खबर है. बता दें कि खानपुर से विधायक उमेश कुमार के दफ्तर में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को चेकिंग के दौरान थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने रोका और थाने ले आई जिसके बाद हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार करके वापस हरिद्वार ले गई है।
इस दौरान मीडिया को दिए बयान में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि उनके साथ यह न्याय नहीं हुआ है। वहीं उनकी पत्नी का कहना है कि कल रात हमने एफआईआर दर्ज करने को कहा लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उनके पति के साथ गलत हुआ है।
बता दे कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।