देहरादून: भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ जहां जाते हैं वहां हंगामा और बवाल हो ही जाता है. अगर हम यह कहें कि हंगामा और बवाल उनके पीछे पीछे चलता है तो वह गलत नहीं होगा.
फिर चाहे बात नॉमिनेशन के दौरान नगर निगम में हुए जमकर बवाल की बात ही कर लें। उमेश शर्मा को अंदर बैठे रहे और कांग्रेस क्यों नहीं बाहर जमकर हंगामा किया कि आखिर वह अंदर किस हक और काम के लिए बैठे हैं और उनके रहते कांग्रेसियों को अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है जिसके बाद कांग्रेस के एक नेता को अंदर जाने दिया गया।
वहीं ताजा मामला अब भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ का मतदान के दिन भी एक वीडियो निकल कर सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है वह तो शुक्र है पुलिस का जिन्होंने पूरी सिचुएशन को संभाला।
दरअसल आरोप है कि वार्ड 57 पर शांतिपूर्ण चल रहे चुनाव में विधायक उमेश शर्मा रायपुर विधायक ने खलल डालने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं के साथ भी विधायक ने बदतमीजी की।
वहां मौजूद कांग्रेस के नेताओं और लोगों का आरोप है कि चुनाव संपन्न होने में मात्र एक घंटा बचा था उससे पहले विधायक उमेश शर्मा ने बूथ पर पहुंचकर चुनाव में खलल डालने की कोशिश की। इस दौरान पब्लिक विधायक परभड़की। पुलिस ने सिचुएशन को संभाला और विधायक को वहां से सुरक्षित निकलते हुए लोगों को भी समझाया।