उत्तराखंड में चुनावी माहौल है स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है इस बीच एक वीडियो वायरल हुई जो की राजपुर रोड स्थित एक होटल की थी। कांग्रेस की एक महिला नेत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पदाधिकारी टिकट की खरीद फरोख्त कर रहे हैं और वीडियो जमकर वायरल हुआ.
कांग्रेस के कई नेताओं पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने और हंगामे के वीडियो के वायरल होने के बाद देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेमीचंद, अजय रावत और करण कनौजिया को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ये कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है।