देहरादून : जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में विमान में बम होने की फर्जी पोस्ट की वायरल, मुकदमा दर्ज

आज देहरादून जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में एक विमान में बम होने की फर्जी पोस्ट वायरल की गयी। अमृतसर से देहरादून आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना से अफरा तफरी मच गई. मौके पर सीआईएसफ बम डिस्पोजल दस्ता भी पहुंच गया. मंगलवार को 4:30 बजे अमृतसर से एलाइंस एयर की फ्लाइट देहरादून आ रही थी.

इसी बीच एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट प्रसारित हुई जिसमें बताया गया कि अमृतसर से चलकर आ रही फ्लाइट में बम है इसके बाद सुरक्षा एजेंसी हरकत में आ गई फ्लाइट पहुंचने पर सीआईएसएफ और बम डिस्पोजल दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गया.अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई बम डिस्पोजल दस्ते ने फ्लाइट को आइसोलेट कर दिया है. स्थानीय पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंच गई है सभी प्रकार की एहतियात एयरपोर्ट पर रखी जा रही है।सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए विमान को एयरपोर्ट टर्मिनल से काफी दूर खड़ा किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलायंस एयर के एक अधिकारी ने कहा कि अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान के लिए सभी “एहतियाती उपाय” किए जा रहे हैं, जिसकी देहरादून हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की जा रही है. फर्जी बम धमकी एक असत्यापित एक्स हैंडल से दी गई थी और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) मामले की जांच कर रहा है.

वहीं इसके बाद आज कोतवाली डोईवाला पर NPS मुंग पुत्र श्री NGK थंग (उप-कमाण्डेट/कासो) CISF यूनिट ASG देहरादून(जौलीग्रान्ट) द्वारा प्रा0पत्र दिया कि आज “X” HANDLE (सोशल मीडिया) पर एक फ्लाइट में बम होने की फर्जी/ भ्रामक पोस्ट अपलोड की गयी।

इस पोस्ट के तथ्यों की जाँच करने पर पोस्ट फर्जी व भ्रमक पायी गयी है। वादी द्वारा दिये गये शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 304/24 धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । अभियोग की विवेचना प्रचलित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *