देहरादून – ऋषिकेश में हुई चैन लूट की घटना में शामिल यूपी के दो लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गये हैं। ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चैन लूट की घटना का दून पुलिस में किया खुलासा किया। घटना में शामिल 02 अभियुक्तो को आईडीपीएल क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में लूटी गई चैन और घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
दरअसल कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता सुनील नेगी पुत्र जगमोहन सिंह नेगी निवासी मीरा नगर I.D.P.L ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र 1 सितम्बर को मीरा नगर मुख्य मार्ग पर अपने घर के पास घूमने के दौरान स्प्लेंडर सवार 02 व्यक्तियों द्वारा पीछे से आकर उनके गले से चेन को झपटकर फरार हो जाने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र पर कोतवाली ऋषिकेश में मु०अ०सं०- 483/2024 धारा 304(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।
देहरादून एसएसपी ने तत्काल घटना के अनावरण और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिस पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश ने थाना स्तर पर टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा पूर्व में घटित चैन लूट की घटनाओं में प्रकाश में आये पिप का सत्यापन किया गया साथ ही घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से जांच की।
बीते शाम मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मय स्प्लेंडर वाहन के गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटी गई चेन, एक तमंचा तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
नाम पता अभियुक्त
1- मोहित सिह पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीर सिह निवासी गाव बंजरिया, थाना शीशगढ, जिला बरेली, उ0प्र0 हाल किरायेदार गली न0 14 रूषा फार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश, देहरादून उम्र- 21 वर्ष
2- कुलदीप सिह पुत्र स्व0 मान सिह निवासी ग्राम-भेटुवा थाना पिलानी जिला हरदोई उ0प्र0 हाल किरायेदार- पुराने रेलवे स्टेशन के सामने बर्फ फैक्ट्ररी, ऋषिकेश देहरादून, उम्र-20 वर्ष
बरामदगी विवरण
1- घटना में लूटी गई चैन
2- एक तमंचा मय तीन जिंदा कारतूस
3- एक स्प्लेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर की
पुलिस टीम
1- नि० राजेंद्र सिंह खोलिया,प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश
2- उ०नि० विनोद कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
3- उ०नि० कविंदर राणा,
प्रभारी चौकी आईडीपीएल
4- अ०उ०नि० राजकुमार
5- का० दुष्यंत
6- का० सुमित