देहरादून-उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चार पद रिक्त हैं। इन सभी पदों को भरने के लिए भाजपा संगठन की ओर से कवायद की जा रही है। विधायकों का सीएम से मिलने का सिलसिला भी जारी है. हर कोई सीएम की गुड बक्स में आना चाहता है। वहीं इस मुद्दे पर सीएम का बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ संगठन स्तर से होता है। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
आपको बता दें कि धामी सरकार के गठन के वक्त मंत्रियों के तीन पद रिक्त थे। उसके बाद एक कैबिनेट मंत्री के निधन के बाद एक और पद रिक्त हो गया। मंत्रिमंडल में जगह पाने को लेकर भाजपा के तमाम विधायक अपने स्तर से जोर आजमाइश में जुटे हैं।
खबर यह भी है कि सुस्त मंत्रियों का पत्ता भी कट सकता है और नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसके लिए तमाम विधायक सीएम धामी से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी गुड बुक्स में बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।