केदारनाथ सोना चोरी विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार विपक्ष इसको लेकर सरकार को घेर रहा है कि आखिर सोना पीतल कैसे हो गया और सोना कहां गया। वहीं सरकार इस मामले की जांच भी करवा रही है।
विपक्ष समेत कई संतों ने आरोप लगाया कि केदारनाथ मंदिर में गर्भगृह की दीवारों को ढंकने के लिए इस्तेमाल किए गए ₹125 करोड़ के सोने को पीतल से बदल दिया गया है। वहीं इसको लेकर अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान सामने आया है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मैं एक छोटी सी बात कहूंगा, जिस व्यक्ति ने सोना दान दिया है, वह तो कह नहीं रहा है की चोरी हुई है। और लोग इस पर बयान दिए जा रहे हैं। बहुत से बयानों पर बयान आ रहे हैं। मैं इतना ही कहूंगा। हमारे पास जो रिपोर्ट है, इस मामले की 1 साल पहले जांच करवाई गई थी। मैंने जांच मंगवाई है मेरे पास जांच आ गई है। इसका अध्ययन करने के बाद मैं प्रेस के सामने सारी बात रखूंगा। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दानदाता कह नहीं रहा है और इसका राजनीतिकरण किया जा रहा, जो उचित नहीं है। केदारनाथ के प्रति हम सबकी श्रद्धा है।
सतपाल महाराज को भले ही अपना अजीब ना लग रहा हो लेकिन मीडिया समेत विपक्ष को जरुर अजीब लग रहा है।