उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है जिससे कई रास्ते बंद हो गई है। वहीं कई मकान ध्वस्त हो गए। मलबे में दबने से कई लोगों की मौत भी हो गई।वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से लोगों को अगले 24 घंटे सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड छह जिलों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। माैसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी बारिश हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों में कहीं भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना कम है। दून समेत छह जनपदों में एक से दो दौर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी की अगली 24 घंटे इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
About Author