देहरादून: युवा पीढ़ी समेत लोग शराब समेत कई अन्य प्रकार के नशे कर रहे हैं जो उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
ताजा मामला थाना राजपुर का है जहाँ बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मालसी डियर पार्क के पास पुलिया से गिर गया है। सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। मौके से स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा पुल से गिरे व्यक्ति को बाहर निकालकर 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।
पुलिस कओ जानकारी मिल कि पीयूष अधिकारी पुत्र श्री भगवत सिंह निवासी ग्राम दुर्गापुरी पोस्ट नींबूचौड़ कोटद्वार और आशीष गुंसाई पुत्र श्री धनसिंह गुंसाई निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल, उम्र लगभग 34 वर्ष नशे की हालत में मालसी पुल पर बैठे थे, जिसमें से एक व्यक्ति आशीष गुंसाई फोन पर बात करते वक्त पैर फिसलने से मालसी पुल से नीचे गिर गया।
प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति का शराब पीकर फोन पर बात करने के दौरान पैर फिसलने से नीचे खाई में गिरने के कारण मौत होना सामने आया है, पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामे व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।