उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है। बता दें कि पंतनगर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी इंचार्ज ने युवती से अश्लील बातें की थीं. जो वायरल हो गयी थी।
वहीं किच्छा विधायक ने आरोपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था.और कांग्रेस लगातार अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही थी। डीजीपी ने भी सभी कप्तानों को ऐसे पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे जो महिलाओं और युवतियों के साथ ऐसी हरकत करते हैं।
पंतनगर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष के खिलाफ थाना पंतनगर में दरोगा प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 354(क)(1)(I) और 354(क)(1)(ii) दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है.
हालांकि पीड़िता के साथ थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने के बाद ही कार्रवाई करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था लेकिन लगातार कांग्रेस और कांग्रेस से विधायक तिलक राज बेहड़ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे और धरना प्रदर्शन किया था।एसएसपी के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया था. बुधवार देर शाम तहरीर पर थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.