देहरादून : चार धाम यात्रा अपनी चरम पर है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में चारों धामों में श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर रहे हैं. वहींइस बीच कई जगह जाम और अव्यवस्था देखने को भी मिल रही है। इसी के साथ अगर बात करें मौत की आंकड़ों की तो वह भी डरा देने वाले हैं.
बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होने के 16 दिन में 56 तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ दिया। इसमें 50 साल से अधिक आयु के 40 यात्री शामिल हैं। हार्टअटैक और पल्मोनरी एडिमा (फेफड़ों के वायु कोशिकाओं में तरल पदार्थ की मात्रा अधिक होने) के कारण 47 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है।केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर सबसे अधिक 27 यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है। शुक्रवार सुबह तक यह आंकड़ा 23 था, लेकिन धाम में शाम को चार और यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
मृतकों में 50 साल से अधिक आयु के 40 यात्री शामिल हैं। कहीं ना कहीं यह घटनाएं चार धाम यात्रा की चिकित्सा सुविधा स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े कर रहा है।