देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश, पर चारधाम यात्रा के चलते सभी अधिकारियों को फील्ड पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने लगा है।
बता दें कि ऋषिकेश में अस्थाई चेकिंग केंद्र पर एसएसपी के साथ आला अधिकारी यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक कर रहे थे। चैकिंग के दौरान चारधाम यात्रा पर हैदराबाद से आये 11 सदस्यीय दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। रजिस्ट्रेशन में पिछली डेट को फोर्ज करके चेंज किया गया था।
दल से पूछताछ के उपरांत दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही यात्रियों की यात्रा पूर्ण हो इसके लिए भी आरेंजमेंट किया गया। पुलिस- प्रशासन से मिले सहयोग कि लिये पर्यटक दल ने धामी सरकार और देहरादून पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
आज ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत खांड गांव में बनाये गये रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का एसएसपी अजय सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान हैदराबाद से चारधाम यात्रा पर आये 11 सदस्यीय यात्रियों के दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कूटरचना कर व तारिखो में हेरफेर किया जाना सामने आया।
दल की एक सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया, निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी, विजयवाडा आंध्र प्रदेश से जानकारी करने पर उसके ने बताया कि उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए कुल 11 लोगों का legend India holidays, address 823 jaina tower 2 district centre, Janakpuri Delhi से ऑनलाइन पैकेज बुक किया गया था, जिसके संबंध में उनके द्वारा कंपनी के कर्मचारी कुमकुम वर्मा तथा डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से बात की गई थी, जिनके द्वारा उनके 11 सदस्यीय दल का चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए उसके एवज में उनसे 02 लाख 33 हजार रूपये लिये गये थे और बताया गया था कि चारधाम यात्रा के लिये उन सभी का 25 मई 2024 से 30 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन उनके द्वारा कराया जायेगा।
आज उन लोगों को कुमकुम वर्मा ने व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की पीडीएफ भेजी गई थी, जिसे लेकर वे सभी चारधाम यात्रा के लिये आज ऋषिकेश आये थे। यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तारीख 1-06-2024 से 10-06-2024 के बीच होनी पायी गई। यात्रियों के साथ हुई धोखधडी के सम्बंध में एसएसपी ने तत्काल सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी संचालक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
दल की सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया की ओर से धोखाधडी के सम्बंध में दी गई तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध धारा 420 468, 120 बी भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही प्रशासन के सहयोग से हैदराबाद से आये दल के चारो धामो के दर्शन के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई, जिस पर दल के सभी सदस्यों द्वारा पुलिस के मित्रवत व सहयोगात्मक व्यवहार की प्रशांसा करते हुए यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।