उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के छोटे से गांव की लड़की देश की रक्षा करेगी। जी हां बता दे कि बड़कोट के डांडा गांव निवासी रितिका सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं जिससे पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है।उन्हें बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है.
बता दें कि बड़कोट डांडा गांव निवासी रीतिका शाह सेना में लेप्टिनेट बन गयी। रितिका के पिता दिनेश शाह शिक्षक हैं। रीतिका की पढ़ाई बड़कोट और इंटर देहरादून से किया है। BSC नर्सिंग की पढ़ाई वह दून नर्सिंग कॉलेज से कर ही रही थी कि रीतिका का वह सपना पूरा हो गया। अब वह सेना के मेडिकल विंग में लेप्टीनेट पद पर तैनाती देकर देश की सेवा करेगी। इसी बात को लेकर रीतिका से सूक्ष्म बातचीत हुई है।