देहरादून : पलटन बाजार में गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को दून की कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आरोपी को पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी सीसीटीवी में दुकान में आग लगाता हुआ साफ नजर आया
बता दें कि मामला 24/25 अप्रैल की देर रात पलटन बाजार स्थित ’’ओमजी गारमेंटस’’ की दुकान का है जिस पर एक व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गयी। आग लगने की घटना के संबंध में दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ उनकी दुकान में पेट्रोल छिडककर आग लगाने के सम्बंध में तहरीर दी।पुलिस ने धारा 436 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एसएसपी के निर्देश पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध को चिन्हित करते हुए आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। तुरंत कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।
नाम/पता अभियुक्त
1- अरूण कालरा पुत्र चानन शाह कालरा, निवासी गोविंद गढ , थाना कैन्ट, देहरादून, उम 58 वर्ष(राजपुर रोड में रेस्ट्रोरेंट है)