देहरादून- भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले जनाधार बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर अन्य पार्टियों व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े बड़े चेहरों को पार्टी में सम्मिलित करने का 15 जनवरी से अभियान चलाने जा रही है जिसकी शुरुआत कल से भाजपा प्रदेश कार्यालय से होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया अभी तक लगभग 1800 लोगों की लिस्ट पार्टी के पास आई है जिसमे विभिन्न पार्टियों के जन प्रतिनिधि व बड़े चेहरे सम्मिलित हैं जिनकी केन्द्रीय सदस्यता समिति के द्वारा मोनिटरिंग करने के बाद हरी झण्डी दे दी है जिसके तहत कल लगभग 500 बड़े लोगों की जवाईनिग करवाई जाएगी।
इसमें से 500 लोग कल भाजपा ज्वाइन करेंगे। इसमें कुछ बड़े चेहरे भी हो सकते हैं। जो कि कांग्रेस समेत दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैंसूत्रों की मानें तो देहरादून और टिहरी से कुछ बड़े चेहरे इस दौरान भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।
वहीं बता दे कि आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योत सिंह बिस्ट समेत कई नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा का दामन थामेंगे। हालांकि उन्होंने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं भाजपा की ओर से यह बयान दिया गया है कल कई बड़े चेहरे भाजपा का दामन थामेंगे।