देहरादून : सड़क हादसों में अब तक कई लोगों की जान चली गई है. देहरादून पुलिस द्वारा लगातार लोगों को तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की जा रही है और चालान भी किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। यहां तक की देहरादून में तेज रफ्तार वालों पर कार्रवाई करने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन लोग वाहन तेज दौड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। तेज रफ्तार के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।
ताजा मामला बीती रात हरिद्वार रोड पर शास्त्रीनगर लेन-1 के बाहर का है जहां तेज रफ्तार कार ने प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह रावत को जोर की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सुरेंद्र कई मीटर दूर छिटक गए। तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क किनारे डीजल पंप के पास की बाउंड्री से टकरा गई। जिसमें कार का आगे का हिस्सा और टायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास के लोगों ने सड़क पर खून से लथपथ पड़े सुरेंद्र सिंह रावत को बगल के ही अरिहंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह रावत (उम्र 52 वर्ष ) शास्त्रीनगर में ही रहते थे। वह देर रात बाइक से अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही लेन नंबर एक के सामने वाले कट को पार कर रहे थे, तभी जोगीवाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार (UK07AU0950) ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।