देहरादून : 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन अमित शाह करेंगे इस इन्वेस्टर सबमिट में देश विदेश के बड़े-बड़े घरानों के निवेशक आ रहे हैं जिनकी स्वागत की तैयारी में उत्तराखंड तैयार है. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दृष्टिगत देहरादून के विभिन्न स्थानों पर रूट डाइवर्ट किया गया है।
बता दें कि 8 दिसम्बर आयोजित होने वाली एनएमएम एसएस/ डॉ0 शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इस दौरान आवागमन की छूट दी जाएगी। अभ्यार्थी आवागमन को लेकर होने वाली किसी भी समस्या पर तत्काल 112 कंट्रोल रूम को अवगत करा सकते हैं।
सभी उच्चाधिकारियों व थाना प्रभारियो को एसएसपी देहरादून द्वारा ये निर्देश भी जारी किए गये हैं। बता दें कि 8 दिसम्बर को जनपद में रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर, चकराता तथा कालसी क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग केंद्रों में एनएमएम एसएस/ डॉ0 शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
8-09 दिसंबर को देहरादून में आयोजित किये जा रहेउत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट2023 के दृष्टिगत अलग-अलग स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है, परंतु 8 दिसंबर को आयोजित की जा रही उक्त परीक्षा की दृष्टिगत उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को उनके द्वारा प्रवेश पत्र प्रस्तुत किए जाने पर आने- जाने की छूट प्रदान की जायेगी, इस संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, यदि इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के समक्ष आवागमन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह तत्काल 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद पुलिस को अवगत करा सकते हैं।