देहरादून : अपराध करके अपराधी दून समेत उत्तराखंड में शरण ले रहे हैं। कोई किराए पर कमरा लेकर घटना को अंजाम देकर भाग जा रहे हैं तो कोई शरण लिए हैं। ऐसे संधिक्त व्यक्तियों के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान जारी है। आज सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया और किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की।
इसी के साथ किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 27 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान भी किए गये और उनको हिदायत दी गयी।
देहरादून एसएसपी के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए जिले में व्यापक स्तर पर चेकिंग/ सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। आज सेलाकुई पुलिस द्वारा सेलाकुई क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारो के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 27 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनका पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 2,70,000 रुपए का जुर्माना किया गया।