कोटद्वार- सत्ता की हनक और सत्ता की दबंगई की बानगी कई बार उत्तराखंड में देखने को मिलेगी कभी। कभी पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन तो कभी रुद्रपुर से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल। और अब लैंसडाउन से विधायक दिलीप सिंह रावत।
जी हां भाजपा विधायक दिलीप रावत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह आरटीओ अधिकारी को थप्पड़ लगाने की बात कह रहे हैं। मामला कोटद्वार के कोडिया का बनाया जा रहा है जहां उनके समर्थक का चालान कटने पर विधायक को गुस्सा आ गया। समर्थक ने चालान कटने पर विधायक को फोन करके मौके पर बुलाया।
मौके पर पहुंचे विधायक ने आरटीओ अधिकारी को कहा कि बड़ा अधिकारी बन रहा है एक थप्पड़ लगाऊंगा जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब विपक्ष भी इस वीडियो को लेकर सरकार पर हमलावर हो गया है कि आखिर सत्ता की जाना कब तक विधायक दिखाते रहेंगे।
यह पहला वाक्या नहीं है जब भाजपा के किसी विधायक के नेता का ऐसा दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे वाक्य देखने को मिले हैं देखना यह होगा कि आखिर कम धामी इस पर क्या एक्शन लेते हैं.
इसके बाद एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान पुलिस और आरटीओ करे तो करे कैसे क्योंकि इस बीच सत्ता की हनक जो दिखाने विधायक नेता आ जाते हैं।
ऐसा ही वीडियो पटेलनगर का भी वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे बीजेपी नेता धमकी दे रहा है आखिर ऐसे में पुलिस और आरटीओ कैसे लोगों से नियमों का पालन कराएगी।