21 लोगों की चार्जशीट तैयार, SSP अजय सिंह की चेतावनी- जमीन फर्जीवाड़ा करने वालों पर गैंगस्टर लगाएंगे, ना सुधरने वालों को जमीन पर लाएंगे

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने जब देहरादून की कमान संभाली थी तब उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई थी जिनमें से एक थी व्हाइट कॉलर क्रिमिनल्स पर कार्रवाई। एसएसपी ने जमीन घोटाले बाजों करने वाले तमाम लोगों की लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने की भी निर्देश दिए थे। वहीं एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद लगातार देहरादून पुलिस जमीनी फर्जी वाडा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी जिसमें कई वांछितों और ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है और साथ ही उनके खिलाफ संपत्ति कुर्क की कार्रवाई भी की जा रही है उनको वार्निंग दी जा रही है।

वही जमीन घोटाले में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर 21 लोगो पर चार्जशीट तैयार हुई है। एसएसपी ने कहा कि सभी फर्जीवाडा करने वालो पर गैंगस्टर लगाई जाएगी, जनता को ठगने वालो को अब दून पुलिस जमीन पर लाएगी‌। ताकि फिर से किसी को वह लूटने का और ठगी करने का काम ना करें।

एक आम व्यक्ति जिंदगी भर काम कर 100 गज जमीन खरीदता है  ताकि उसके बच्चे भविष्य में बेघर ना हो और उन्हें दो कमरों का मकान मिल जाए लेकिन ऐसे अपराधी फर्जीवाड़ा करके उस जमीन को भी किसी अन्य को बेच देते हैं और उनकी गाड़ी कमाई खाते हैं लेकिन ऐसे लोगों को एसएसपी ने साफ चेतावनी दे दी है कि उनको अब जमीन पर देहरादून पुलिस लायगी।

डिटेल

थाना कोतवाली नगर में 16 मार्च 2023 को वादी दीपाकुंर मित्तल निवासी 23/2 पंजाबी बाग द्वारा वादी की पैतृक भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर तहसीलदार न्यायालय में दाखिल खारिज का वाद चलाने के संबंध में मु0अ0सं0 107/23 धारा 420 ,467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कराया गया

जिसमे 25.10.23 को अभियुक्तों
1.अजय सिंह छेत्री
2.रोहतास सिंह
3. विकास पांडे
4.कमल विरमानी
5.कंवरपाल सिंह उर्फ के0पी0
6.महेश चंद उर्फ छोटा पंडित
7.अजय मोहन पालीवाल 8.इमरान अहमद व अभियुक्त विकास पांडे के विरुद्ध विवेचना में उपरोक्त धाराओं के अतिरिक्त 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की वृद्धि होने पर उपरोक्त धारा में भी दिनांक 25.10.23 को चार्जशीट माननीय न्यायालय भेजी गई

15 जुलाई 23 को संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंध देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में उप निबंधन कार्यालयz जनपद देहरादून में विभिन्न भूमियों के विक्रय अभिलेख से संबंधित जिल्दो के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेख की कूटरचना करने के संबंध में मु0अ0सं0 281/23 धारा 420 ,467, 468, 471 120 बी पंजीकृत कराया गया जिसमे ् 26.10.23 को
1. मक्खन सिंह
2. संतोष अग्रवाल
3. दीपचंद अग्रवाल
4. डालचन्द
5. इमरान अहमद
6. अजय सिंह छेत्री
7. रोहताश सिंह
8. कमल विरमानी
9. कंवरपाल उर्फ केपी
10. विशाल कुमार
11. महेश चंद उर्फ छोटा पंडित
12.अजय मोहन पालीवाल 13.विकास पांडेय के विरूद्ध चार्जशीट भेजी गई व दौराने विवेचना अभियुक्त विकास पांडेय के विरूद्ध उपरोक्त भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा की वृद्धि होने पर उपरोक्त के विरुद्ध 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में भी चार्जशीट भेजी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *