पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर CM पुष्कर सिंह धामी की बड़ी घोषणा, इतने पदों पर होंगी भर्तियां

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम धामी ने इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस साथ ही उन्होंने जल्द पुलिस विभाग में भर्तियां शुरू करने की घोषणा की।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सभी पुलिस उच्च अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार और आला उच्च अधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने इस पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी ने कहा कि पुलिस विभाग की जनशक्ति बढ़े उसके लिए पुलिस में भर्तियां शुरू की जाएगी। पुलिस विभाग में 1800 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस में अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ कार्यालयों को भी हाई टेक बनाया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि सेवा काल के दौरान अकाल मृत्यु पर पुलिसकर्मी को मिलने वाली राशि के लिए एक फंड बनाया जाएगा। इस फंड में दो करोड़ की धनराशी सरकार द्वारा दी जाएगी। बता दें कि अकाल मृत्यु पर एक लाख रूपए की धनराशि दी जाती है। इसके साथ ही पुलिस में मृतक आश्रितों को मिलने वाली नौकरी की समस्याओं का समाधान होगा। पुलिस कर्मियों के लिए बनने वाले आवास के लिए सरकार ने 100 करोड़ मंजूर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *