देहरादून के डालनवाला क्षेत्र मे स्थित डीएवी कॉलेज की दीवार गिरने से बीती शाम युवती की मौत हो गयी। वहीं युवती का भाई घायल हो गया। बहन की दर्दनाक मौत से भाई का रो रोकर बुरा हाल है। भाई ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और तहरीर दी है। वहीं तहरीर मिलन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
बता दें कि बीती देर शाम 19 अक्टूबर की शाम समय करीब 08: 30 बजे डीएवी पीजी कालेज के पीछे की दीवार अचानक सडक की तरफ ढह गयी, जिसकी चपेट में आने से वहां से गुजर रहे एक युवक रघुवीर तोमर और उसकी बहन सुशमिता तोमर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मौके पर उपस्थित अन्य राहगीरों द्वारा मलबे से निकालकर उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां कु0 सुशमिता को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। घटना में रघुवीर तोमर पुत्र श्री गोगडिया ग्रा0 व पो0 कोटा तपलाड, चकराता देहरादून जो कि मृतका के भाई हैं, गम्भीर रूप से घायल हो गये।
मृतक युवती मूल रूप से चकराता की रहने वाली है जिसकी हाल ही में नियुक्ति कनिष्ठ सहायक डिग्री कालेज पुरोला के पद पर हुई थी।मृतका के भाई ने कालेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और तहरीर थाना डालनवाला में दी है। जिस पर डीएवी कालेज प्रशासन के विरूद्ध मु0अ0सं0: 239 धारा: 304 ए, 336 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस पूरे मामले में एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि मृतिका अपने भाई से मिलने देहरादून आई थी जो की मूल की चकराता के रहने वाली थी। वहीं मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसकी बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है वही इस मामले की जांच की जा रही है।