देहरादून में उत्तराखण्ड एकता मंच की बैठक आज 1 अक्टूबर को उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई l इस बैठक में देहरादून, ऋषिकेश, पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) और हरिद्वार के प्रमुख समाजसेवी एवं संघठन शमिल हुए। बैठक में तीन प्रस्ताव आये और सरकार से मांग की गई l
1) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 5th Schedule / ST Status लागू हो l
2) मूल निवास1950 लागू हो l
3) अंकिता भंडारी को जल्द न्याय मिले l
मंच इन मुद्दों पर देश भर में 500 बैठके करके जन जागरण अभियान चलाएगा l
1) इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में PIL दर्ज करने के लिए tribal Committee का गठन हुआ l इस कमेटी के सदस्य देश की जाने माने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश, पूर्व IAS अधिकारी,पूर्व वरिष्ठ अधिकारी भारत सरकार एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी होंगे l
2) 2024 में बागेश्वर उत्तरैणी/ मकरैणी मेले के दिन पहली बार सामाज का मंच लगेगा l