उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। क ई लोगों की मौत भूस्खलन से होगयी। गौरीकुंड में एक बार फिर से दुखद हादसा हुआ है जिसमें दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई है तो वही एक बच्चा घायल हुआ है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं।
बात करें हरिद्वार की तो हरिद्वार में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जनजीवन सब अस्त-व्यस्त हो गया है।
जिले में हालातों को देखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जनपद के समस्त स्कूल में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार हरिद्वार व पर्वतीय जनपदों में लगातार हो रही निरन्तर वर्षा के कारण जनपद में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही है।