पौड़ी गढ़वाल-G20 समिट में ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन, एडीजी int एपी अंशुमन समेत एसएसपी श्वेता चौबे ने ब्रीफ किया। साथ ही मापदण्डों के अनुसार ड्यूटी करने के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए।G-20 सम्मेलन में देश विदेश से आये अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा में, पौड़ी पुलिस कटिबद्ध है।
G-20 प्रतिनिधि मंडल के जनपद में आगमन पर, पौड़ी पुलिस ने पुख्ता किये सुरक्षा इंतजामात।
➡️आज दिनांक 22.05.2023 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय श्री वी. मुरुगेशन, श्री ए.पी. अंशुमान श्रीमान ADG INT महोदय, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय, आशीष चौहान जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने G-20 ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। समस्त पुलिस बल को सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुए अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।
➡️ साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.05.2023 को जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में G20 प्रतिनिधि मण्डल द्वारा परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर आरती एवं रात्रि भोज का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है।
पौडी डीएम और एसएसपी ने सभी सम्बन्धित राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों को G-20 प्रतिनिधि मंडल के आवागमन वाले सभी संभावित मार्गों पर रुट ड्यूटियाँ व सभी सुरक्षा इंतजामात आदि को चाक चौबंद करने हेतु निदेर्शित किया गया।
गढवाल डीआईजी द्वारा सभी ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में देश विदेश के अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभाव प्रतिभाग करेंगे, जिनके स्वागत में भव्य कार्यक्रम के आयोजन के अवसर, देश में माँ गंगा के पावन तट पर बसे हमारे जनपद पौड़ी को मिला है। अतः विदेश से आये प्रतिनिधि मंडल और गणमान्य महानुभावों के समक्ष उत्तराखण्ड पुलिस की एक बेहतरीन, स्मार्ट और प्रो एक्टिव पुलिसिंग की छवि उभरकर आनी चाहिए।
एसएसपी ने टीरत पुलिस बल के सभी कार्मिकों जी-20 ड्यूटी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं की आवश्यक जानकारी दी गई। सभी को कड़े सुरक्षा मापदंडों को अपनाने, निर्धारित वर्दी व ड्रेस कोड के साथ बेस्ट टर्नआउट बनाने, कड़ा अनुशासन बनाए रखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। ब्रीफिंग के पश्चात समस्त पुलिस बल की रिहर्सल की गयी रिहर्सल में पायी गयी खामियों को दुरुस्थ करने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये गये।
ब्रीफिंग के दौरान ए.पी. अंशुमान ADG INT, करन नगनियाल IG गढ़वाल रेंज योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना / सुरक्षा, दलीप सिंह कुंवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, आशीष चौहान जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व ड्यूटी में लगा समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।