कार्य में बाधा पहुंचाने और अभद्रता करना दम्पति और उसके परिवार वालों पड़ा भारी, रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: कार्य में बाधा पहुंचाने और अभद्रता करना दम्पति व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भारी पड़ा। सीनीयर सीटीजन बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर मौके पर पंहुची पुलिस के कार्य में व्यवधान उत्पन कर अभद्रता करने पर दम्पति सहित कुल तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

बता दें कि बीते दिन सुभाष पुत्र श्री कृपाल सिंह निवासी डांडा नोरीवाला निकट टचवुड स्कूल सहस्त्रधारा रोड़ ने चौकी मयूर विहार पंहुचकर शिकायत की। उन्होंने पड़ोस में रह रहे वेदप्रकाश, सुनीता अमन के विरूद्ध एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्धारा आरोप लगाये गये कि उनके पड़ोसी वेदप्रकाश, सुनीत, अमन के द्धारा उनसे मारपीट व गंदी गंदी गालियां दी जा रहीं है किसी न किसी बहाने उनके घर के अन्दर ईंट पत्थर फेंकते है व जान से मारने की धमकी देते है मैं सीनीयर सीटीजन हूँ हालात ऐसे है क मुझे अपना घर छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है।

प्रार्थना पत्र दिये जाने के पश्चात चौकी प्रभारी मयूर विहार उ0नि0 राजेश असवाल ने बुजुर्ग व्यक्ति की पूरी बात सुनी और उचित कानूनी कार्यवाही का आश्वाशन दिया , जिस पर बुजुर्ग व्यक्ति सुभाष द्धारा चौकी प्रभारी से कहा कि वह अपने घर नहीं जायेगें यदि गये तो द्घितीय पक्ष उन्हे जान से मार देंगे। कहते हुये पर चौकी पर ही लेट गये । बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर चौकी प्रभारी अपने साथ एक म0हे0कानि0 व एक पुरूष कानि0 को साथ लेकर वुजुर्ग व्यक्ति के साथ घटनास्थल वादी के मकान डांडा नूरीवाला पंहुचे तथा शिकायत कर्ता के पड़ोसी द्धितीय पक्ष से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की तो पुलिस के समक्ष ही द्धितीय पक्ष वेदप्रकाश उसकी पत्नी सुनीता देवी , पुत्रियां वन्दना ,नेहा कुमारी निशु ,प्राची तथा नाबालिक पुत्र बुजुर्ग व्यक्ति सुभाष के साथ गाली ग्लौज मारपीट पर उतारू हो गये जिस पर चौकी प्रभारी व हमराह पुलिस बल द्घारा काफी समझाने व कानून का पालन करने हेतु कहा गया किन्तु वेदप्रकाश व उसके परिवार जन पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं हुये। जिस पर चौकी प्रभारी द्धारा वेदप्रकाश को धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत उनके जुर्म से अवगत कराते हुये गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वेदप्रकाश उसकी पत्नी व पुत्रियों,नाबालिक पुत्र द्धारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन की गयी एंव पुलिस के साथ अभद्रता की गयी जिस पर चौकी प्रभारी द्धारा मौके पर पर्याप्त पुलिस बल बुलाकर दिनांक 17 मई को अभियुक्त वेदप्रकाश उसकी पत्नी सुनीता देवी व पुत्री नेहा को सरकारी कार्य में वाधा उत्पन करने पुलिस के साथ अभद्रता करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना रायपुर में धारा 186/332/353/323/504 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया जिन्हे आज दिनांक 18.05.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया गया , मा0 न्यायालय द्धारा तीनों अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों का विवरण

1-वेदप्रकाशन पुत्र हरनाम सिहं निवासी आंनद विहार नियर टचवुड स्कूल सहस्त्रधारा रोड़ रायपुर देहरादून

2- सुनीता पत्नी वेदप्रकाश निवासी आंनद विहार नियर टचवुड स्कूल सहस्त्रधारा रोड़ रायपुर देहरादून

3-नेहा कुमार पुत्री वेदप्रकाश निवासी आंनद विहार नियर टचवुड स्कूल सहस्त्रधारा रोड़ रायपुर देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *