देहरादून की क्लेमेंटटाउन पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए तीने बीघे जमीन जिसकी कीमत लगभग 11.50 करोड है, का सौदा कर दिया।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 मई 2023 को वादी अशोक अग्रवाल के द्वारा थाना क्लेमेंनटाउन में जमीन धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त समीर कामयाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों का तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जाता तो फरार भी हो सकता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। किसी ने यह भी बताया कि इस फर्जीवाड़े में कांग्रेस के बड़े नेता विजय शाश्वत का हाथ है।
4.50 करोड़ रूपए एडवांस भी जमीन खरीदने वाले ने आरोपी समीर कामयाब को दिए। लेकिन जब उसे पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है तो पुलिस से शिकायत की। एसएसपी ने बताया कि समीर कामयाब पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि जिनके नाम यह जमीन है वह पति पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है और उनकी जमीन को कई बार फर्जी तरीके से बेचा गया है। इस मामले में कई गिरफ्तारी होनी है जिनकी तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि जल्द इस जमीन को सरकार को सौंपने की पृक्रिया शुरू की जाएगी।