देहरादून : चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बाहरी राज्य के पर्यटक मसूरी समेत पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में आ रहे हैं जिससे देहरादून में जाम की स्थिति पैदा हो रही है.
वहीं एसएसपी ने साफ तौर पर चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी भी तरीके का ट्रैफिक जाम न लगे और लोगों को परेशानी ना हो.वही ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने आज देर शाम खुद देहरादून एसएसपी सड़क पर उतरे. एसएसपी खुद घंटा घर पहुंचे जहां पर उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और जाम खुलवाया.इस दौरान धारा चौकी इंचार्ज समेत कोतवाली कोतवाल और ट्रैफिक टीआई मौजूद रहे.
एसएसपी ने ट्रैफिक इंचार्ज, नगर कोतवाली के कोतवाल और धारा चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए कि किसी भी तरीके का जाम शहर के बीच इलाके घंटाघर में ना लगे.