देहरादून राजधानी देहरादून में बेरोजगार संघ के आंदोलन व कल बंद की कॉल को देखते हुए जिलाधिकारी में धारा 144 लागू कर दी है एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति नहीं खड़े हो सकेंगे जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को भी आदेश दिया है कि अपने-अपने सबडिवीजन में धारा 144 लागू कर कानून व्यवस्था किसी भी कीमत में न बिगड़ने पाए।
यह सुनिश्चित करें जिलाधकारी सोनिका मीणा ने बताया है की राजधानी में आज सुबह ही धारा 144 लागू कर दी गई थी लेकिन युवाओं की संख्या एकाएक बढ़ती चली गई थी। जिलाधिकारी ने बताया है कि कल प्रस्तावित बंद को देखते हुए भी पर्याप्त तैयारियां की गई हैं कोई किसी का प्रतिष्ठान अथवा संस्थान जबरन बंद करता पाया गया तो ऐसे व्यक्ति अथवा संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
वहीं एडीजी और डीआईजी एस एसपी दलीप सिंह कुंवर ने की अपील की है कि युवा शांति बनाए रखे. अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिनहोने कल पथराव किया और सरकारी काम में बाधा डाली उनको चिन्हित किया जा रहा है.