उत्तराखंड : शोरूम में खड़ी सब इंस्पेक्टर की कार बन गई कचुंबर, हुआ जबरदस्त एसिडेंट, 3 के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार : हरिद्वार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामले में रहस्यमय तरीके से हुंडई शोरूम में खड़ी कार का एक्सीडेंट हो गया। कार को एब इंस्पेक्टर ने सर्विस के लिए शोरूम को सौंपा था। लेकिन, जब वो कार लेने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। कार पहचानने लायक स्थिति में भी नहीं थी।

भगवानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की बहादराबाद हुंडई शोरूम में सर्विस पर दी गई कार क्षतिग्रस्त हो गई। जब सब इंस्पेक्टर ने कार को लेने शोरूम पहुंचे तो हक्के-बक्के रहे गए। कार के परचखे उड़े हुए थे। सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर बहादराबाद पुलिस ने हुंडई शोरूम के जीएम सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

उत्तराखंड : पुलिस के हवाले इस जिले के 104 राजस्व गांव, यहां देखें सूची..

सब इंस्पेक्टर प्रवीण बिष्ट ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह वह अपनी कार को रानीपुर झाल स्थित हुंडई शोरूम में सर्विस के लिए दी थी। 18 जनवरी को अपनी कार शोरूम में लेने पहुंचे तो पहले शोरूम के जीएम एवं कर्मचारी ने कार देने में हीला हवाली की गई। लेकिन जब उन्होंने अपनी कार लेने के लिए दबाव बनाया तो कार देखकर वह दंग रह गए। कार पूरी तरह टूटी हुई थी।

जब कर्मचारियों से मामले की जानकारी चाही तो वह एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। लेकिन कार टूटने की सही वजह नहीं बताई। जबकि वह अपनी कार को पहले की स्थिति में वापस करने पर अडिग हैं।सब इंस्पेक्टर प्रवीण बिष्ट का आरोप है कि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी है।

UKPSC Exam Calendar : लोक सेवा आयोग ने जारी किया 32 भर्तियों का कैलेंडर, शुरू करें तैयारी

अब उनकी कार को रिपेयर करने के बाद वापस कर रहे हैं। जबकि कार रिपेयर की स्थिति में नहीं है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि हुंडई शोरूम के जीएम पुनिया और हरीश सुरी निवासी हुंडई शोरूम रानीपुर झाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

18 जनवरी को रुड़की हरिद्वार हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली बिजली के पोल लेकर जा रही थी । हुंडई शोरुम के कर्मचारी सब इंस्पेक्टर की गाड़ी टेस्ट ड्राइव कर रहे थे। इस बीच आमने-सामने की टक्कर में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें 2 दिन इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *