देहरादून- उत्तराखंड पुलिस से बड़ी खबर है। बता दें कि 2015 में हुई 339 पदों पर हुई दरोगा भर्ती मामले की जांच वेजिलेंस द्वारा की जा रही है जिसको लेकर बड़ी अपड़ेट है. इस मामले में 20 दरोगाओं पर विजिलेंस की जांच की आंच पहुंच गई है. 20 सब इंस्पेक्टर दारोगा भर्ती परीक्षा मामले में संदिग्ध पाए गए हैं.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि डीजीपी अशोक कुमार ने साफ निर्देश दिए हैं कि विजिलेंस की जांच पूरी होने तक संदिग्ध पाए गए 20 दारोगाओं को निलंबित किया जाए. वही विजिलेंस की जांच की आंच में कई अन्य दारोगा भी आ सकते हैं. विजलेंस इस मामले में और सुबूत जुटा रही है.
आपको बता दें कि इन सभी संदिग्ध दरोगाओं में से कुछ दरोगा चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस खबर से 2015 बैच के दरोगाओं में हड़कंप मचा हुआ है।