देहरादून : रायपुर पुलिस की नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, 2 लाख की कीमत की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून – रायपुर पुलिस ने नशा तस्करी पर कडा प्रहार किया है। 02 लाख क़ीमत की 500 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि डीआईजी और देहरादून एसएसपी के निर्देश में ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने के लिए देहरादून में मादक पदार्थों के तस्करी व अवैध व्यापार करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिये सभी थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

इसके तहत एसपी सिटी पुलिस के मार्गदर्शन और नेहरू कॉलोनी सीओ के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम ने रायपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए टीम गठित कर रवाना किया।

गठित पुलिस टीम को 4 जनवरी को सूचना तंत्र मजबूत करते हुए थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/अवैध बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनकी जानकारी करने पर सूचना मिली की

अभियुक्त हरीश सुयाल पुत्र राजेंद्र सुयाल निवासी शिव पुरम कॉलोनी नकरौंदा, उम्र 41 वर्ष, लाखामंडल से अवैध चरस लेने गया है। जिस पर अभियुक्त के आने जाने वाले मार्गो पर पुलिस बल नियुक्त करते हुए सतर्क दृष्टि रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरीश सुयाल को विवेक बिहार वालावाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में मे जेल भेजा गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया की वह यह चरस लाखामण्डल चकराता से लाया है और नशा करने वाले लड़कों को थोड़ी थोड़ी मात्र में बेचता है, जिसकी अच्छी कीमत मिल जाती है।

गिरफ्तार आरोपी

हरीश सुयाल पुत्र राजेंद्र सुयाल निवासी शिव पुरम कॉलोनी नकरौंदा, उम्र 41 वर्ष, थाना डोईवाला देहरादून

बरामदगी

500 ग्राम अवैध चरस बरामद

(कीमत 02 लाख)

मार्गदर्शन / पर्यवेक्षण अधिकारी

1- सारिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।

2. अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून।

पुलिस टीम

1. टीम प्रभारी – एसओ कुन्दन राम

2. Ssi आशीष रावत

3. Si राकेश पुंडीर

4.कॉन्स्टेबल किशनपाल

5.कांस्टेबल सौरव वालिया

6.कांस्टेबल संतोष

7.कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *