एक्शन में पौडी़ SSP श्वेता चौबे, युवाओं में स्मैक का जहर घोलने वाला नशा तस्कर शेर खान स्मैक के साथ गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल : पौडी़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्दशन में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। युवाओं में स्मैक का जहर घोलने वाले नशा तस्कर शेर खान को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में पौड़ी गढ़वाल एसएसपी श्वेता चौबे ने नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी सीआईयू मौ अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 15 नवंबर को *अभियुक्त शेर खान को जोनपुर कोटद्वार से 7.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह *बरेली से स्मैक लाकर कोटद्वार क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बेचता* था। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध *थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा *युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार* में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध *निरोधात्मक कार्यवाही लगातार* जारी है।

*अपीलः-*
यदि *किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता* है या कोई किसी *सार्वजनिक स्थानों पर नशा* कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में देकर *एक नशामुक्त समाज* बनाने में पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभायें।

अभियुक्त का नाम पता
• शेर खान पुत्र अब्दुल करीम, निवासी जौनपुर कालीदास मार्ग, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी (गढ़वाल उम्र-33 वर्ष)।

बरामद माल
• 7.50 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम
• उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन
• उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू
• आरक्षी 202 ना0पु0 राहुल फोर सीआईयू
• आरक्षी 150 ना0पु0 संतोष कुमार
• आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश सीआईयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *