देहरादून – स्नातक स्तरीय UKSSSC पेपर लीक भर्ती परीक्षा के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक की पुष्टि हुई है जिससे एक बार फिर से उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है।।
मिली जानकारी के अनुसार 10–10 लाख रुपए में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर बिका था।एसटीएफ की जांच में पेपर लीक का खुलासा हुआ है और प्राथमिक जांच के बाद एसटीएफ ने रायपुर थाने में 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों ने परीक्षा से 1 दिन पहले ही पेनड्राइव से पेपर लीक किया था। एक बार फिर से युवाओं में आक्रोश पैदा हो गया है।ना जाने कबसे कितनी परीक्षाओं में धांधली हुई है ये जांच का विषय है।