देहरादून एसएसपी आज खुद ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने देर शाम सडक पर उतरे। एसएसपी ने घंटाघर, दिलाराम चौक, सर्वे चौक आदि स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान जिले के कप्तान ने संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सुचारू संचालन हेतु सख्त हिदायत दी। साथ ही स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया की यातायात व्यवस्था में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।