भारत के बैडमिंटन स्टार उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरुष सिंगल्स फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार पलटवार किया और मलेशिया के त्जे यंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया. लक्ष्य सेन ने भारत की झोली में गोल्ड डाला और प्रदेश का नाम रोशन किया।
उत्तराखंड के लाल ने एक बार फिर से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड में लक्ष्य की जीत से खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि भारत के खाते में अब तक 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं. दुनिया के 10वें नंबर के शटलर लक्ष्य सेन ने अब तक CWG में सिर्फ एक मेडल जीता है. यह उन्होंने इसी बार मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर जीता था.
वहीं बता दें कि सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को जीत पर बधाई दी है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा किशाबाश लक्ष्य…! देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन जी को #CommonwealthGames2022 की #Badminton प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. आपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है। हमें आप पर गर्व है।