उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोनावायरस का कहर बढ़ने लगा है. एक बार फिर से अब स्कूलों में कोरोना ने दस्तक देनी शुरु कर दी है, जिससे अभिभावकों की टेंशन बढ़ने लगी है।
ताजा मामला टिहरी के नरेंद्र नगर ब्लॉक में एक स्कूल का है जहां छात्रों और शिक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव छात्रों को हॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नवोदय विद्यालय देवलधार नरेंद्रनगर में पढ़ने वाले एक छात्र की तबीयत अचानक खराब हुई, तो उसे उपचार के लिए देहरादून भेजा गया था। जांच के दौरान छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य टीम को स्कूल में भेजा गया। जहां सभी 190 छात्रों और शिक्षकों की जांच की गई। जांच के बाद पता चला कि एक शिक्षक और सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।.