देश के लिए सीमा से बुरी खबर है। देश ने आज दो बहादुर अधिकारियों को खो दिया। बता दें कि जम्मू कश्मीर के एलओसी के मेंढ सेक्टर में ग्रेनेड फटने से रविवार रात सेना के एक कैप्टन समेत एक जेसीओ शहीद हो गए. जबकि कई जवान घायल हैं. घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि 17-18 जुलाई की रात को भारतीय सैनिक जम्मू-कश्मीर के पूंछ के मेंढर में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान दुर्घटनावश एक ग्रेनेड फट गया। इस घटना में अधिकारी और कई सैनिक घायल हो गए. घायल अधिकारियों और सैनिकों को हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सेना ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि आखिर ये ग्रेनेड केैसे फटा. कहा जा रहा है कि एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ की सूचना पर कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह साथी सैनिकों के साथ ‘एम्बुश’ पर जाने की तैयारी कर रहे थे. उसी वक्त ये ग्रेनेड फट गया.
आनंद मूलत: बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे, जबकि नायब सूबेदार भगवान सिंह यूपी अंबेडकरनगर के रहने वाले थे. उधर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सेना की नगरोटा (जम्मू) स्थित वाइट नाइट यानि16वीं कोर के कमांडर और सभी रैंक दोनों बहादुर सैनिकों को ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने के लिए सैल्यूट करते हैं. कहा कि पूरा देश उनके सर्वोच्च बलिदान को नही भूलेगा.
Uttrakhand dakiya की बहादुर शहीदों को और उनकी शहादत को सलाम करता है।
ये